Movie prime

पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के 3 उग्रवादी, हथियार और पर्चे बरामद

 

झारखंड पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय उग्रवादियों को धर दबोचा है। यह सफलता जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में की गई छापेमारी के दौरान मिली।

गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की पहचान गेंद्रर बारला उर्फ लादेन, असीम तोपनो और अजित तोपनो उर्फ डूडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और पीएलएफआई के 13 प्रचार पर्चे बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पीएलएफआई उग्रवादी बकसपुर जंगल में जमा हो रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और क्षेत्र में सघन छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान तीनों उग्रवादियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आतंक फैलाने की स्वीकारोक्ति
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने 26 मई की रात रायकेरा और स्टॉल के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे रोलर को आग के हवाले करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह घटना निर्माण कार्य में बाधा डालने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दी गई थी।

बताते चलें कि मुख्य आरोपी गेंद्रर बारला उर्फ लादेन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जुलाई 2020 में वह कर्रा थाना क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद वह पुनः संगठन की गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।