Movie prime

अमन साहू गैंग पर पुलिस का शिकंजा, तीन शूटर गिरफ्तार

गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद अब उसके गिरोह पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। रांची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमन साहू गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने अमन साहू के मारे जाने के बाद गिरोह के सफाए के लिए विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत इन तीनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली। ये सभी अपराधी रांची और कोयला बेल्ट में अमन साहू के इशारे पर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते थे।

रांची पुलिस के अनुसार, अजय सिंह पर 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह सिकिदिरी का रहने वाला है। समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली के खिलाफ 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह रातू इलाके का निवासी है। वहीं, वसीम अंसारी पर 4 केस दर्ज हैं और वह मांडर क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पिस्टल, देसी कट्टा और कई मैगजीन बरामद की हैं।

अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इन अपराधियों का 7 मार्च को कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुए हमले से कोई संबंध था। उस दिन बरियातू इलाके में अमन साहू गैंग के तीन शूटरों ने कोयला व्यापारी पर हमला किया था। इस मामले में भी पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

अमन साहू के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरोह के बाकी बचे गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई है। प्रदेशभर में गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गैंग के अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी है।