Movie prime

लातेहार : यात्री बस से पुलिस ने बरामद किये 15 लाख नकद, 500 और 100 के नोट में पूरी रकम

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा राज्यभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लातेहार जिले की पुलिस ने मंगलवार सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट पर एक यात्री बस से 15 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह राशि अर्श ट्रैवल नामक बस से मिली, जो रांची से गढ़वा जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस को रोका और जांच के दौरान बस की रेलिंग में छिपाकर रखे गए 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किए। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये पैसे किसके हैं और कहां ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।