Movie prime

दिल्ली में 'आयुष्मान योजना' पर सियासी जंग, भाजपा ने केजरीवाल के 'हेल्थ मॉडल' पर उठाये सवाल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू न कर दिल्ली के बुजुर्गों और जरूरतमंदों के साथ अन्याय किया है। सचदेवा ने बताया कि अब भाजपा के सभी सांसद इस योजना को लागू कराने के लिए कानूनी रास्ता अपनाने का निर्णय ले चुके हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा के साथ इस संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज ने भाग लिया। मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के संचालन में इस प्रेसवार्ता में मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी मौजूद थे।

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने लगाए आरोप
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इस बात पर दुख जताया था कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं की जा रही है। उनके अनुसार, दिल्ली सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्लीवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखा है। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि 2021 में मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में इस योजना को लागू करने की घोषणा की थी, पर आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाये सवाल
वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल के 500 मोहल्ला क्लीनिक के दावे पर तंज कसते हुए चुनौती दी कि यदि सच में इतने क्लीनिक हैं तो केजरीवाल 300 चालू क्लीनिक दिखाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने इस मुद्दे को अदालत तक ले जाने का फैसला किया है और अब आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के नागरिकों तक पहुँचाने की कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाये सवाल

दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर बांसुरी स्वराज का बयान
बांसुरी स्वराज ने बताया कि एक मामला हाल ही में सामने आया था जहाँ एक व्यक्ति को हिप रिप्लेसमेंट के लिए मदद चाहिए थी, लेकिन उसे कहीं से सहायता नहीं मिली। ऐसे मामलों में लोगों को अदालत का सहारा लेना पड़ता है, और अदालत ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कमेटी गठित की थी। स्वराज ने कहा कि रिपोर्ट के बावजूद, केजरीवाल सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की।

भाजपा नेताओं का आरोप - "केजरीवाल की राजनीतिक प्राथमिकता के कारण वंचित हैं दिल्ली के लोग"
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देशभर के करोड़ों लोग ले रहे हैं, पर दिल्ली में यह योजना लागू नहीं होने का कारण सिर्फ राजनीतिक दुश्मनी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जनता का दबाव होने पर आप नेताओं ने इसे लागू करने का वादा किया था, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ।

दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाये सवाल

स्वास्थ्य सुविधाओं की गिरती स्थिति पर भाजपा की चिंता
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की हालत पर टिप्पणी करते हुए उन्हें "बूचड़खाने" से भी बदतर बताया था। योगेन्द्र चंदोलिया ने अपने क्षेत्र के अस्पतालों की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि कई अस्पताल सिर्फ मरीजों को रेफर करने तक सीमित हैं। कमलजीत सहरावत ने भी कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बहुत खराब है, जिसके कारण लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।

केजरीवाल सरकार का निर्णय गरीबों और बुजुर्गों के खिलाफ : मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर में गरीबों और बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत सुविधा देने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली में यह सुविधा सिर्फ इसलिए रुकी हुई है क्योंकि केजरीवाल को इसमें भी राजनीति दिखती है। तिवारी ने कहा कि भाजपा दिल्लीवालों को न्याय दिलाने के लिए अदालत में गई है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।