मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी, भव्य स्वागत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंच चुके हैं। वे पोर्ट लुइस पहुंचे, जहां मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। पीएम मोदी के स्वागत में वहां के सभी 34 मंत्री उपस्थित रहे, जिससे भारत और मॉरिशस के घनिष्ठ संबंधों की झलक मिली। भारतीय समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए।
भारत से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच रिश्तों का एक "नया और उज्ज्वल" अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि यह दौरा ऐतिहासिक आधार पर निर्मित भारत-मॉरिशस संबंधों को और मजबूत करेगा। पीएम मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरिशस में रहेंगे और वहां के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 20 से अधिक भारत निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें क्षमता निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, वे मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर सिविल सर्विसेज भवन का उद्घाटन भी करेंगे, जिसकी कुल लागत लगभग 4.75 मिलियन डॉलर है।
मॉरिशस के उप-विदेश मंत्री नरसिंहन ने इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने वाला कदम बताया। पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।