Movie prime

धनबाद के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

हाईकोर्ट द्वारा दिये आदेशानुसार, धनबाद के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शुरू कर दी है। शिक्षक नियुक्ति के लिए दावा आवेदन 22 जून से शुरू होगा और इसे जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। नियुक्ति शिड्यूल के अनुसार, 23 जुलाई से 31 जुलाई तक काउंसलिंग की सूची जारी की जाएगी और काउंसलिंग एक अगस्त को आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन सूची 7 अगस्त को जारी होगी। इंटर स्तरीय पारा और गैर पारा तथा स्नातक स्तरीय कोटिवार और विषयवार पारा और गैर पारा पदों पर नियुक्ति होगी।

वर्ष 2015 में जारी विज्ञापन के आधार पर खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पहले से जमा किए गए आवेदनों में से ही चयन किया जाएगा। इसलिए, आवेदकों को उपयुक्त विज्ञापन के आलोक में जमा किए गए आवेदन की (पारा/ गैर पारा) स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक की छायाप्रति आवेदन भेजनी होगी। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, झारखंड प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 (यथा संशोधित) के आधार पर अंतिम काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों पर काउंसिलिंग कर चयन किया जाएगा।

धनबाद में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा एक से पांच के लिए पारा कटेगरी में 57 और गैर पारा में 68 पद, कक्षा छह से आठ में साइंस में पारा कटेगरी में 3 और गैर पारा में 1 पद, कला में पारा में 4 और गैर पारा में 3 पद, तथा भाषा में पारा में 6 और गैर पारा में 6 पद की वैकेंसी हो सकती है। अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से वैकेंसी जारी होने का इंतजार है।

News Hub