Movie prime

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुलाकात की।
सांसद और विधायकों ने दी शुभकामनाएं
सांसद जोबा मांझी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक लुईस मरांडी, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी और विधायक जगत मांझी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
भवनाथपुर विधायक ने परिवार सहित की मुलाकात
भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव अपने परिजनों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मिले। उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर नेतृत्व की कामना की।
अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री से डीजीपी अनुराग गुप्ता, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।