Movie prime

केंद्रीय गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की याचिका पर अब इस दिन होगी सुनवाई

भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका पर 5 अक्टूबर को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। राहुल गांधी को याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल जवाब पर प्रतिउत्तर देना है। राहुल गांधी ने 14 अगस्त को CRPC 205 के तहत याचिका दायर कर सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग की थी।

अमित शाह की छवि धूमिल करने का आरोप
गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। मार्च 2018 में कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा में कोई भी हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उस समय अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर अमित शाह की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया। इसके साथ ही रांची और चाईबासा में भी राहुल गांधी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था और उन्हें कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था।