Movie prime

बोकारो व धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी

 

झारखंड पुलिस ने अवैध कोयला व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की है। इस क्रियाकलाप के अंतर्गत, बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने पेटरवार, बालीडीह और धनबाद जिले के कुछ इलाकों में छापेमारी की। इस छापेमारी में चार कोयला लोड ट्रक, एक जेसीबी, और करीब 150 टन कोयला बरामद किया गया। इस मामले में जांच जारी है और अगली कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड के 13 जिलों में कोयले का अवैध खनन चल रहा है। इन जिलों में लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह, बोकारो, रांची, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, पलामू और जामताड़ा शामिल हैं। बताते चलें कि, पिछले ढाई साल में इन जिलों में 2,229 मामले दर्ज हुए हैं, जो कोयले के अवैध खनन से संबंधित हैं।

कोयले के अवैध खनन की प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं। पहले चरण में, बंद पड़े खदान या चालू खनन क्षेत्रों से कोयला चोरी करके एकत्रित किया जाता है। दूसरे चरण में, इसे साइकिल या मोटरसाइकिल पर लोड किया जाता है और तीसरे चरण में ट्रकों पर लोड कर अन्य राज्यों में भेजा जाता है। गौरतलब है कि, कोयले के अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी बीसीसीएल, सीसीएल, सीआईएसएफ, ईसीएल, जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की है।