धनबाद में ओएचई तार टूटने से रेल यातायात प्रभावित, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एक घंटे रही बाधित
सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन का सहायक तार टूट जाने से हावड़ा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस तकनीकी गड़बड़ी का असर अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पर भी पड़ा, जिसे स्टेशन पर लंबी देर तक रोके रखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को दोपहर 11:37 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन करीब एक घंटे से ज्यादा की देरी से दोपहर 1:09 बजे पहुंची।
इसी दौरान स्टेशन यार्ड के पास स्थित फुट ओवरब्रिज के निकट ओएचई लाइन का सहायक तार अचानक टूट गया, जिससे ट्रेन को आगे बढ़ाना संभव नहीं रहा। स्थिति की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो ओएचई निरीक्षण वाहन मौके पर भेजे और मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
तकनीकी कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए विद्युत लाइन को सुधारने का कार्य शुरू किया। इस बीच, ट्रेन को अधिक देर तक न रोके जाने के निर्णय के तहत जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को डीजल इंजन की सहायता से दोपहर 2:10 बजे आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया।







