Movie prime

सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण के कारण रेलवे ने दिया मेगा ब्लॉक, ट्रेनों की आवागमन होगी बाधित

रेलवे ने सिरम टोली-मेकॉन फ्लाईओवर के निर्माण के कारण 7 जनवरी से 16 जनवरी तक पथ निर्माण विभाग को ब्लॉक दे दिया है। इस दौरान रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल स्टे ब्रिज बनाने का काम होगा, जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के अनुसार, 7 से 12 जनवरी तक रोजाना 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा, जबकि 13 से 16 जनवरी तक यह समय 2 घंटे का होगा। इस अवधि में विभिन्न ट्रेनों के रूट में बदलाव और रद्दीकरण की सूचना दी गई है।

रद्द की गई ट्रेने

-18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (7 से 16 जनवरी तक)

-18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (7 और 12 जनवरी को)

-68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (7 से 12 जनवरी तक)

-हटिया-सांकि-हटिया मेमू (7 से 16 जनवरी तक)

-18036/18035 हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस (7 से 16 जनवरी तक)

-18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (7 से 12 जनवरी तक)

-58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (7 से 16 जनवरी तक)

इसके अलावा रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887) 7 से 12 जनवरी तक 30 मिनट देरी से चलेगी।

नए ठहराव की घोषणा
रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 15027/15028 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 4 जनवरी से इस नए ठहराव के साथ चलने लगेगी।

मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें

-07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस (8 जनवरी को रूट में परिवर्तन)
-13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (11 जनवरी को रूट में परिवर्तन)
-07055 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (7 जनवरी को रूट में परिवर्तन)

रेलवे ने इन परिवर्तनों और रद्दीकरणों के बारे में यात्रियों को सूचना दी है, ताकि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें।