रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह निलंबित, दुष्कर्म के आरोपी की फरारी मामले को लेकर गिरी गाज
रामगढ़ जिले के चर्चित थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बोकारो रेंज के आईजी के निर्देश पर की गई, जिसके तहत रामगढ़ एसपी ने उन्हें थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया है। साथ ही, आईजी ने मामले की पूरी जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर रिपोर्ट शीघ्र भेजने को कहा है।
युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी की फरारी बना कार्रवाई का आधार
मामला एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी से जुड़ा है। आफताब को रामगढ़ महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 14/2025 के तहत पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे रामगढ़ थाना लाया गया था, लेकिन उसे न तो हथकड़ी लगाई गई थी और न ही उचित निगरानी में रखा गया। इसी का फायदा उठाकर वह थाना परिसर से फरार हो गया।
दामोदर नदी की ओर से भागने में हुआ सफल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और थाना परिसर से दामोदर नदी की ओर निकल भागा। उसकी फरारी के बाद पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, मगर अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यहां तक कि वह अपने घर भी नहीं लौटा, जिससे उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है।
लापरवाही में फंसे थाना प्रभारी
जांच में सामने आया कि अभियुक्त को उचित तरीके से न तो हथकड़ी लगाई गई थी और न ही उसकी गिरफ्तारी में गंभीरता बरती गई थी। यह पूरा मामला पुलिस की घोर लापरवाही और प्रक्रिया में कोताही को दर्शाता है। इसी आधार पर इंस्पेक्टर पीके सिंह को पद से हटाया गया है।
आईजी ने एसपी को इस मामले की गहराई से जांच कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। संभावना जताई जा रही है कि आगे और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।







