रांची : हाईटेक ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, सोशल मीडिया से फैला रहे थे नशे का जाल, बाप-बेटे गिरफ्तार

राजधानी रांची में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने एक बाप-बेटे की जोड़ी को ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी को दो ड्रग्स तस्करों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सिटी डीएसपी रमन और चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 19 वर्षीय राधेश्याम साव और उसके पिता रामबाबू साव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 16.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना धंधे का जरिया
गिरफ्तार तस्कर पारंपरिक तरीकों के बजाय आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर नशे का कारोबार चला रहे थे। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और ऑनलाइन पेमेंट के बाद ब्राउन शुगर की आपूर्ति करते थे। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर मुख्यतः युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें नशे के गर्त में धकेल रहे थे। बाप-बेटे के इस नेटवर्क की जानकारी जैसे ही रांची पुलिस को मिली, तुरंत कार्रवाई की रणनीति बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार ड्रग्स नेटवर्क पर निगरानी रख रही है और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इनके संपर्कों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।