रांची : मारदू गांव में घर के अंदर घुसा बाघ, इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग को दी सूचना

रांची जिले के सिल्ली-मुरी ओपी अंतर्गत मारदू गांव में बुधवार तड़के एक बाघ के घर में घुस आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब पुरन चंद्र महतो की बेटी सनिका कुमारी घर के बाहर बकरी बांधने निकली थी।
सनिका ने देखा कि एक बड़ा जंगली जानवर घर में दाखिल हो गया है और चुपचाप एक कमरे में छिप गया। उसने तुरंत अपने पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने तुरंत दरवाजा बंद कर शोर मचाने से मना किया, लेकिन कमरे की खिड़की खुली होने के कारण बाघ वहीं से अंदर आ गया। हालात बिगड़ते देख पुरन महतो ने अपनी बेटी और घर में मौजूद एक रिश्तेदार की बेटी को साथ लिया और बाहर की ओर भाग निकले। भागते समय उन्होंने लोहे के मुख्य गेट को बंद कर दिया।
गांव में फैली अफरातफरी, उमड़ी भीड़
घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग पुरन महतो के घर के पास जमा हो गए। मौके पर मुखिया, वार्ड सदस्य, वन विभाग के कर्मी और ओपी पुलिस भी पहुंच गई। लोग जानवर की पहचान को लेकर असमंजस में थे, हालांकि किसी ने वेंटिलेटर से फोटो लेकर बाघ होने का दावा किया, लेकिन अधिकारी पुष्टि के बिना कुछ कहने से बच रहे हैं।

रेस्क्यू टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी
घटना स्थल पर मौजूद वनरक्षी जय प्रकाश साहु और गौतम बोस ने बताया कि रांची से वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचित कर दिया गया है। बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य टीम के आने के बाद ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घर के पास भीड़ न लगाएं और शांतिपूर्ण तरीके से वन विभाग को कार्य करने दें।