Ranchi: ACB ने सीओ, हल्का कर्मचारी और दलाल को 25 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
राजधानी रांची में एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारर्वाई रातू सीओ प्रदीप कुमार, हल्का कर्मचारी सुनील सिंह और एक दलाल को 25 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रातू सीओ को प्रदीप कुमार एक व्यक्ति से जमीन के मामले में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं रिश्वत मामले में रातू अंचल कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार और एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित घर में छापेमारी भी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो को एक व्यक्ति के द्वारा यह शिकायत मिली थी कि रातू सीओ अपने कर्मचारी और एक दलाल के माध्यम से एक जमीन के काम के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता के द्वारा कई बार बिना पैसे दिए अपने काम को करवाने की कोशिश की गई लेकिन कर्मचारी और दलाल की वजह से उसका काम नहीं हो रहा था। मामले को लेकर शिकायतकर्ता के द्वारा को प्रदीप कुमार से भी मुलाकात की गई लेकिन बिना रिश्वत के काम नहीं बना। इसके बाद शिकायतकर्ता सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय पहुंचा और ब्यूरो में लिखित आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद ब्यूरो के द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई गई तो मामले में सच्चाई पाई गई। जिसके बाद सीओ और दूसरे कर्मियों को ट्रैप करने की रणनीति बनायी गयी।