Ranchi: धरने पर बैठे दिव्यांगजनों से BJP विधायकों ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के द्वारा पिछले कई दिनों से 21 सूत्री मांग को लेकर राजधानी रांची के राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज गोड्डा विधायक अमित मंडल, विधायक भानु प्रताप शाही, प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बावरी ने सभी दिव्यांगों से जाकर मुलाकात की। वहीं दिव्यांगजनों ने अपनी समस्या एवं मांगों से अवगत कराया। दिव्यांगजनों से मिलने पहुंचे विधायकों ने सभी मांगों को शीतकालीन सत्र में उठाने का आश्वासन दिया और हर संभव मदद करने की बात की। वही धरना स्थल पर उपस्थित सभी दिव्यांगों ने स्वागत किया और एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
21 सूत्री मांगों में ये हैं शामिल
21 सूत्री मांगों में दिव्यांग पेंशन की राशि ढाई हजार करने, राज्य में रिक्त निशक्तता आयुक्त के पद को भरने, आरपीडब्लूडी की धारा 33 व 34 के तहत रिक्त पदों पर दिव्यांगों को बहाल करने, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यों में दिव्यांगों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य में दिव्यांग सलाहकार समिति एवं बोर्ड का गठन करने सहित 21 सूत्री मांग हैं। संघ नें कहा कि मांगे यथाशीघ्र पूरा किया जाए, नहीं तो पूरे राज्य में हम दिव्यांग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।







