Movie prime

Ranchi: लैंड स्कैम मामले में डीड राइटर इरशाद, संजीत और तापस घोष की कोर्ट में हुई पेशी, ED ने मांगी रिमांड

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने जमीन घोटाले मामले में हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। ED ने कोर्ट में पेशी के दौरान तापस, संजीत और इरशाद अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आग्रह किया है। रिमांड मिलने पर तीनों से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ की जायेगी।  बता दें कि ईडी ने गुरुवार को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने तीनों को समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने देररात तीनों की गिरफ्तार कर लिया था।  आरोप है कि हजारीबाग का मुंशी डीड राइटर इरशाद मूल दस्तावेज में हेराफेरी कर फर्जी डीड तैयार करता था। 

हजारीबाग के मुंशी डीड राइटर इरशाद मूल दस्तावेज में हेराफेरी करता था और फर्जी डीड तैयार करता था। यह डीड लिखता था और इसके एवज में इसने अन्य आरोपितों से आठ लाख रुपये लिए थे। द रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कार्यालय के कर्मी तापस घोष ने कार्यालय से जमीन के मूल दस्तावेज को गायब कर अन्य आरोपितों को देने के एवज में 21 लाख रुपये लिए थे। वहीं, दूसरा कर्मी संजीत कुमार ने भी कार्यालय से डीड गायब कर आरोपितों को दिया और इसके एवज में उसने आठ लाख रुपये लिए थे।

News Hub