Movie prime

Ranchi : मंत्री आलमगीर के OSD संजीव के दफ्तर में ED ने बरामद किया कैश

ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची। संजीव के दफ्तर की जांच शुरू की तो उसके ऑफिस से भी कैश ईडी की टीम ने बरामद किया। पीपी बिल्डिंग स्थित ग्रामीण विकास विभाग में ईडी की छापेमारी और कैश बरामद होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक महकमें से लेकर राजनीतिक गलियारों में इसके बाद हलचल बढ़ गई है। ईडी की टीम ने इससे पहले छापेमारी कर संजीव और जहांगीर के आवास पर छापेमारी कर 35.23 करोड़ रूपये कैश बरामद किये थे। घर के बाद अब ऑफिस में भी कैश की बरामदगी हुई है। बीते दो दिनों में अबतक 37.37 करोड़ रूपये बरामद हो चुके है।

ईडी को जानकारी मिली है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार और ठेकों से कमीशन के नाम पर उगाही का पैसा संजीव लाल जो मंत्री के ओएसडी है उनतक पहुंचता था। ईडी की टीम इसे मामले में और साक्ष्य जुटाने के लिए पहली बार झारखंड मंत्रालय के अंदर गई है। आपको बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग का एक दफ्तर प्रोजेक्ट भवन में हैं, जहां मंत्री बैठते हैं। जबकि दूसरा दफ्तर एपीपी बिल्डिंग में है। इस दफ्तर में विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी, कर्मचारी काम करते हैं। ईडी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है। क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईडी की टीम सरकार के मंत्रालय में घुसी है।