रांची : खादगढ़ा सरकारी सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
Oct 16, 2024, 14:26 IST
राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में स्थित खादगढ़ा सब्जी मंडी में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सरकारी सब्जी मंडी के दो फ्लोर में आग फैलते ही सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी सब्जी बचाने के प्रयास में जुट गए। आग की भयावहता इतनी थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए।
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या फिर किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।