Ranchi: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षक दिवस की दी बधाई

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षक दिवस की बधाई दी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया है। साथ ही राज्यपाल ने मंगलवार को ट्वीट कर समाज को मार्गदर्शन देने वाले सभी शिक्षकों को ”शिक्षक दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोटिशः नमन 🙏
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 5, 2023
तथा समाज को मार्गदर्शन देने वाले सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।#TeachersDay | #शिक्षक_दिवस | #SarvepalliRadhakrishnan pic.twitter.com/CHVxSQN0vH
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती है, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को याद किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य एवं राष्ट्र की भावी पीढ़ी को संवारने की गुरुत्तर जिम्मेवारी शिक्षकों के कंधों पर है।
देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और दार्शनिक भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 5, 2023
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा व्यवस्था के नींव के रूप में अहम योगदान देने वाले आप सभी शिक्षकों और आपके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।
झारखण्ड की शिक्षा…