Movie prime

रांची: हाईकोर्ट ने JPSC को असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने का दिया आदेश

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC को  असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए हुए इंटरव्यू का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी करने का आदेश दिया है। बता दें कि स्थानीय  विषय ‘हो’ के लिए  नियुक्ति में साक्षात्कार लिए जाने के 1 साल बीतने के बाद भी जेपीएससी द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया गया। वहीं इसे लेकर एक याचिकाकर्ता सरस्वती गगराई द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने यह आदेश दिया है। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि एक साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से छात्रों का समय और भविष्य बर्बाद हो रहा है।

ज्ञातव्य हो कि 'हो' विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। कुछ कारणों से 2019 में नियुक्ति प्रक्रिया को रोकना पड़ गया था। इसके बाद लम्बे इंतजार के बाद 29 मार्च, 2022 में 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। लेकिन फिर रिजल्ट अटक गया। इसके बाद मामला अदालत तक जा पहुंचा और एक प्रार्थी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अब झारखंड हाई कोर्ट ने जेपीएससी को 31 जुलाई तक रिजल्ट को जारी करने का आदेश दे दिया है।