Ranchi : जस्टिस अरुण कुमार राय बने हाईकोर्ट के जज, एक्टिंग चीफ जस्टिस चंद्रशेखर ने दिलाई शपथ
Feb 5, 2024, 15:01 IST
न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय ने आज झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। एक्टिंग चीफ जस्टिस न्यायाधीश चंद्रशेखर ने अरुण कुमार राय को गोपनीयता की शपथ दिलवाई। विदित हो कि, अरुण कुमार राय रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के रूप के भी अपनी सेवा दे चुके हैं। बताते चलें कि, झारखंड उच्च न्यायालय में फिलहाल 25 स्वीकृत पद हैं। हालांकि केवल 19 न्यायाधीश ही कार्यरत है। कॉलेजियम की बैठक के बाद जस्टिस अरुण कुमार राय को हाईकोर्ट का जज बनाने की अनुशंसा भारत सरकार को भेजी गयी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था।