Movie prime

Ranchi: लैंड घोटाले मामले में प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, बुधवार को आएगा फैसला

 

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई गुरूवार को हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा. प्रेम प्रकाश की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह ने बहस की। वहीं ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने बहस की। अब अदालत प्रेम प्रकाश की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करेगा।

बता दें चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में ईडी ने प्राथमिक की दर्ज करते हुए प्रेम प्रकाश को आरोपी बनाया है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रेम प्रकाश की मुख्य भूमिका रही है। ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में प्रेम प्रकाश का नाम भी शामिल है. जिसपर पीएमएलए की विशेष अदालत संज्ञान ले चुका है. अवैध खनन मामले में 25 अगस्त 2022 से जेल में बंद है। अवैध खनन केस में ED की छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से कई दस्तावेज और सरकारी एके-47 हथियार भी बरामद हुआ था।