Movie prime

Ranchi: पुलिस के हत्थे चढ़ा सुभाष मुंडा हत्याकांड का आरोपी व कुख्यात अपराधी बबलू पासवान

माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का सुपारी लेने वाला कुख्यात अपराधी बबलू पासवान को रांची पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने उड़ीसा से बबलू पासवान को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे पुलिस की टीम के द्वारा रांची लाया गया है। अपराधी बबलू पासवान से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बता दें कि 26 जुलाई को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के समीप माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था।