Ranchi: आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रुम से पंडालों पर रखी जा रही नजर, 22 से 24 अक्टूबर तक 24 घंटे तैनात रहेंगे चिकित्सक
दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ व आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची प्रशासन की और से सख्त इंतजाम किया गये हैं. लोग पूजा और माता का दर्शन शांतिपूर्वक कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. शहर के सभी प्रमुख पंडालों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक सेंट्रालाइज्ड कंट्रोल रुम से कनेक्टेड किया जा रहा है. जिसकी मदद से कंट्रोल रुम में बैठ कर अधिकारी पूजा पंडालों की निगरानी कर सकेंगें. रांची के कचहरी चौक स्थित सीसीआर कंपोजिट कंट्रोल बनाया गया है. इस तकनीक की वजह से भीड़-भाड़ वाले पंडालों में शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. जिससे उन्हें पहचानना और उनपर कार्रवाई कर पाना आसान होगा.
वहीं, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया गया है. इनमें चिकित्सक, सपोर्टिंग स्टाफ और एंबुलेंस चालक की तैनाती की गयी है. चिकित्सा दल को जिला भंडार से आकस्मिक उपचार सामग्री, दवा और अन्य समान से लैस होकर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है. इस दौरान अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा दल जिम्मेवार होंगे.
चिकित्सा दल इन स्थानों और इस समय तैनात रहेंगे –
फिरायालाल चौक
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक : डॉ कुलकांत एक्का, चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी, नामकुम व अन्य
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक : डॉ अतिरंजन कुमार, सीएचसी सिल्ली व अन्य
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 तक : डॉ तारीक अनवर, सीएचसी बुढ़मू व अन्य
सदर थाना कोकर
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक : डॉ वेंकटेश कात्यायन, चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी पिठोरिया
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक : डॉ संजीव सत्यम होरो, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी अंगड़ा व अन्य
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक : डॉ अकमल, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी तमाड़ व अन्य
नगर नियंत्रण कक्ष
सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक : डॉ मनोज कुमार महतो, जेनरल हॉस्पिटल ब्रम्बे व अन्य
दोपहर 2:00 बजे से 9:00 बजे रात तक : डॉ अजीजुर्र रब, चिकित्सा पदाधिकारी बुंडू व अन्य
रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक : डॉ मोहम्मद अली अशरफी, चिकित्सा पदाधिकारी, गुरुबाजपुर रातू व अन्य