Movie prime

रांची : प्लाई कारोबारी का अपहरण, पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर अपराधियों को पकड़ा

राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के समीप रविवार देर रात प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता का अपहरण कर लिया गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने चार घंटों के अंदर ही कारोबारी अमित गुप्ता को सकुशल अपराधियों के चंगुल से बचाया। इसके साथ ही पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधियों में युवक और युवती, दोनों शामिल हैं। 

दरअसल, रविवार देर रात कारोबारी अमित गुप्ता को अपराधियों ने जबरन अपनी कार में बैठा लिया। उसी समय एक स्थानीय व्यक्ति ने सजगता दिखाते हुए पुलिस को कॉल कर दिया। एसएसपी को जब ये जानकारी मिली तो उन्होने फ़ौरन टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया और नाकेबंदी शुरू कर दी। कई किलोमीटर तक पुलिस ने अपराधियों को पीछा किया, जब अपराधियों को ये लगा कि वो पकड़े जाएंगे तो धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम वाली सड़क पर अमित गुप्ता को छोड़कर फरार हो गये, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अपराधियों का पीछा नहीं छोड़ा और चार अपहरणकर्ता को धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में विशाल, काजल, राजीव सिंह, अमरनाथ पांडे को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अपहरण की वजह पैसा का लेन देन बताया जा रहा है।