दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर रांची पुलिस, 1500 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात
रांची पुलिस दुर्गा पूजा के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में है और शहरभर में पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं। हर क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना को रोका जा सके। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो न केवल असामाजिक तत्वों पर नज़र रखेंगे बल्कि महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे।
रांची पुलिस ने जिलेभर में डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जिसमें रैफ, जैप, आईआरबी और जिला बल के साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। हर थाने में क्यूआरटी की टीम भी तैनात की जा रही है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद पूरे सुरक्षा इंतजामों की निगरानी करेंगे। उन्होंने सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं। जेल से रिहा हुए अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। शहरभर में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और उनका सुचारू संचालन सुनिश्चित कर दिया गया है।
नगर निगम की तैयारियां
रांची नगर निगम ने 166 पूजा पंडालों के आसपास सफाई, कचरा उठाव, रोशनी और पेयजल जैसी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए वार्ड स्तर पर पदाधिकारियों की तैनाती की है। 8 से 12 अक्टूबर तक पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की देखरेख की जिम्मेदारी अपर प्रशासक संजय कुमार को सौंपी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों जैसे हिंदपीढ़ी, लेक रोड, पहाड़ी मंदिर रोड और अन्य इलाकों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी समस्या के लिए विद्युत शाखा के सहायक अभियंता से संपर्क किया जा सकता है, जबकि निगम की अन्य सुविधाओं के लिए कनेक्ट सेंटर के हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
वहीं रात की सफाई व्यवस्था के लिए 337 कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें महिला और पुरुष सफाईकर्मी, चालक, सुपरवाइजर और जमादार शामिल हैं। इसके अलावा, शहर के तालाबों में प्रतिमा विसर्जन के लिए जलकुंड तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही गहरे पानी से सुरक्षा के लिए रिबन से घेराबंदी भी की जा रही है। पूजा सामग्री को जलकुंड में डालने की व्यवस्था भी की गई है।