Ranchi: माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट, सील किये गये झारखंड के सभी बॉर्डर
भाकपा- माओवादी का स्थापना दिवस सप्ताह आज से शुरू हो गया है। बता दें कि भाकपा माओवादी द्वारा प्रत्येक वर्ष 21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान कई कार्यक्रम और ऑपरेशन चलाये जायेंगे। स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान उनकी रणनीति हिंसक वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की रहती है। इसको लेकर सभी जिले में अलर्ट जारी किया है। इसके तहत सभी जिलों के पुलिस कप्तान को नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
21 सितंबर 2004 को तीन नक्सली संगठनों के विलय से भाकपा-माओवादी का गठन किया गया था। इसमें नक्सली संगठन सीपीआई एमएल, पीपुल्स वार ग्रुप और एमसीसीआई शामिल हुए थे। तब से माओवादी हर साल स्थापना सप्ताह या स्थापना दिवस मनाते आ रहे है। इसके बाद से हर साल भाकपा-माओवादी 21-28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाते आ रहे हैं। इसके लिए भाकपा-माओवादी अपने प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में बीते दस दिनों से पर्चा बांटकर और बैनर लगाकर स्थापना दिवस मनाने की बात कह रहे हैं। पिछले दिनों गिरिडीह और बोकोरो जिले में पर्चा बांटकर दहशत फैलाने की भी कोशिश हुई थी।
इसके मद्दे नजर बिहार-झारखंड के सीमा को सील कर दिया गया है औऱ पुलिस व सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। राज्य में हर तरह की नक्सल गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मिली खबर के मुताबिक रेलवे, सरकारी भवन और हाइवे की सुरक्षा चौकस कर दी गयी है। माओवादियों के साथ उनके समर्थकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। माओवादियों की हिंसक घटनाओं से निपटने के लिए पलामू जोन के बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।







