Ranchi: रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, लाखों की संख्या में आते हैं ग्रामीण
एचईसी परिसर शालीमार बाजार धुर्वा में 24 अक्टूबर को संध्या प्रहरी रावण दहन समारोह भव्यता के साथ मनायी जाएगी जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में हैं। विजयादशमी रावण दहन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर होंगे दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। पूर्व मंत्री भारत सरकार सुबोध कान्त सहाय, रावण दहन समारोह समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे,संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव सहित कई गणमान्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष संजीत यादव, महासचिव अभिषेक साहू एवं कोषाध्यक्ष रवि शंकर ने बताया की रावण एवं कुंभकरण का पुतला का निर्माण अंतिम चरणों में है, पूरे मैदान को समतल किया जा रहा है, गणमान्य अतिथियों के लिए स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, आतिशबाजी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। संजीत यादव ने रांची नगर निगम से चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था एवं गड्ढ़ों को भरने का अनुरोध किया है।
संजीत यादव ने कहा एचईसी परिसर में सबसे पुराना रावण दहन कार्यक्रम होता है, इस बार 2 लाख से अधिक लोगों के रावण दहन समारोह में भाग लेने की संभावना है,ऐसे में महिला एवं पुलिस सुरक्षा कर्मियों की तैनाती आवश्यक है। रावण दहन समारोह समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण ध्यान से रोग,संकट, दोष और ग्रहों की विपरीत दिशा से मुक्ति मिलती है। उन्होंने राजधानी वासियों से आग्रह किया है कि रावण दहन समारोह में शामिल होकर प्रदेश से अपराध, बुराई दूर भगाने एवं प्रेम, सद्भावना एवं भाईचारगी के साथ रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब 1967 से प्रारंभ हुआ रावण दहन कार्यक्रम एचईसी प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है जो काफी दुखद है। लाखों की संख्या में ग्रामीण इलाके से लोग रावण दहन को देखने आते हैं। कोरोना संक्रमण के उपरान्त बिना किसी बंदिशों के हो रहा आयोजन ऐतिहासिक होगा।
इसके पूर्व समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे, अध्यक्ष संजीत यादव, महासचिव अभिषेक साहू, कोषाध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष राजेश यादव सहित पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल शालीमार बाजार में में उपस्थित होकर कार्यों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रावण दहन समारोह को सफल बनाने में राजेश यादव, काजल भट्टाचार्य, परमेश्वर सिंह, कमलेश प्रसाद, सागर यादव, जितेंद्र सिंह, कपिल सिंह,अमित राय, लालू राज यादव, भीम यादव, मंटू यादव, राहुल कुमार, लक्की यादव, रंजन तिवारी, शंकर राम, आनंद कुमार सिंह, दुर्गेश यादव, राजन सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।