Movie prime

रांची में सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर बना कूड़े का ढेर, जल संकट भी गहराया

रांची नगर निगम के 2300 से अधिक सफाईकर्मी, वाहन चालक, सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई। करीब 2.25 लाख घरों से कूड़ा नहीं उठाया गया, जिससे मोहल्लों में कचरे का ढेर सड़कों और नालियों में लग गया। 

शहर के 53 वार्डों की सड़कों पर लगभग 700 मीट्रिक टन कचरा फैल गया और किसी भी क्षेत्र में न तो सड़कों की सफाई हुई और न ही नालियों की। ड्राई जोन वाले इलाकों में हड़ताल का असर और भी गंभीर हो गया, जहां जलापूर्ति ठप हो गई। जयप्रकाश नगर और रातू रोड जैसे इलाकों में, जहां पाइपलाइन पहले से क्षतिग्रस्त है, वहां पानी का टैंकर नहीं पहुंचने के कारण स्थिति बेहद विकट हो गई। सोमवार को पानी के टैंकर न आने से इन क्षेत्रों के लोगों में हाहाकार मच गया।