Movie prime

रांची : ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत, पति ने की पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से ह*त्या

राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके से सोमवार रात एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नन्हें बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और खुद फरार हो गया। आरोपी की पहचान रवि लोहरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11 बजे रवि ने घर में मौजूद अपनी पत्नी रेणु देवी, सात वर्षीय बेटे आरुष कुमार और चार वर्षीय बेटी आरोही कुमार की हत्या सिलबट्टे से कर दी। यह हमला इतना क्रूर था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद रवि लोहरा घर से भाग निकला।
हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। दिनभर घर में सब कुछ सामान्य था। रवि ने बच्चों को लेकर सैलून तक भी गया था, जहां बच्चों के बाल कटवाए गए। शाम को पूरा परिवार सामान्य रूप से भोजन भी किया। रात करीब साढ़े 11 बजे रेणु देवी की मां मंजरी देवी और बहन काजल, जो पास में ही रहती हैं, ने जब घर का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो नजारा दिल दहलाने वाला था — तीनों की लाशें खून से सनी पड़ी थीं।
परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीएसपी खलारी आरएन चौधरी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठ पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रवि लोहरा पिछले डेढ़ महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और उसका इलाज भी कराया जा रहा था।
फिलहाल रवि फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। साथ ही, इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है।