Movie prime

दीपावली से पहले रांची में जुए का अड्डा बना VIP इलाका, पुलिस की रेड में दो कारोबारी गिरफ्तार

राजधानी रांची में दीपावली से पहले वीआईपी इलाकों में जुए का खेल बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। इसमें शहर के नामी लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस गैर-कानूनी गतिविधि पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार देर रात कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा ने कचहरी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी की। पुलिस के रेस्टोरेंट पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, और मौके पर दो प्रतिष्ठित कारोबारी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही लगभग 2 लाख रुपये भी बरामद हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सूचना पर कार्रवाई
डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार, एसएसपी को सूचना मिली थी कि रात के वक्त कुछ इलाकों में जुए का आयोजन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद शनिवार रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इसमें नामकुम के रहने वाले दो कारोबारी जुआ खेलते हुए पकड़े गए।