रांची विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन शुरू, CUET स्कोरधारी को मिलेगा पहला मौका

रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध 37 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि 22 मई से चांसलर पोर्टल को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। अब छात्र चार वर्षीय स्नातक, वोकेशनल और सेल्फ फाइनांस कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है।
दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का स्कोर अनिवार्य माना गया है। हालांकि, जिन विद्यार्थियों के पास CUET स्कोर नहीं है, वे भी 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ऐसे विद्यार्थियों को सीमित सीटों पर ही मौका मिलेगा, क्योंकि प्राथमिकता CUET स्कोर वाले छात्रों को दी जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट 23 जून को जारी होगी। चयनित विद्यार्थियों को 24 जून से 30 जून के बीच दस्तावेज सत्यापन और नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
CUET के नतीजों में संभावित देरी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कहा है कि अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो आगे चलकर एक और नामांकन चरण आयोजित किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सुदेश कुमार साहू ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते आवेदन करें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें, ताकि चयन होने पर दाखिले में कोई बाधा न आए।