रामगढ़ में मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर, प्रशासन ने जारी किया रेड अलर्ट

रामगढ़ जिले में पिछले डेढ़ दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार 36 घंटे से जारी तेज बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के लिए इलाके में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।
दो नदियों का संगम, मंदिर क्षेत्र में पानी घुसा
तेज वर्षा के कारण रजरप्पा क्षेत्र में दामोदर और भैरवी नदी अब एक समान जलस्तर पर बह रही हैं, जिससे इनका संगम बिंदु बन गया है। मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के आसपास की कई दुकानों में पानी भर गया है। दुकानदारों ने सामान को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर लिया है। दामोदर नदी का पानी अब तांत्रिक घाट तक पहुंच चुका है।

प्रशासन और मंदिर समिति ने लोगों से की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे नदी के किनारों से दूर रहें। साथ ही, मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदी के समीप न जाएं। हाल ही में कुछ पर्यटक सेल्फी लेने के लिए भैरवी नदी के पुल पर बहते पानी में उतर गए थे, जिन्हें समय रहते रोक लिया गया।
दुर्घटनाओं की आशंका, सुरक्षा पर विशेष जोर
प्रशासन का कहना है कि ऐसे जलभराव की स्थिति में फिसलने या बहने की घटनाएं आम हैं, इसलिए लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।