तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन की मौजूदगी में कल आरजेडी उम्मीदवार करेंगे नामांकन
Oct 27, 2024, 17:20 IST
प्रदेश महासचिव और मीडिया एवं राज्य चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने जानकारी दी कि कल, 28 अक्टूबर को गोड्डा और देवघर में राजद उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे। गोड्डा से संजय प्रसाद यादव और देवघर से सुरेश पासवान राजद के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे।
गोड्डा में नामांकन और जनसभा के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। देवघर में आयोजित जनसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर भाजपा की जुमलेबाजी और नफरत भरी राजनीति का जनता के सामने विरोध किया जाएगा और इन मुद्दों पर जनसभा में जोरदार जवाब दिया जाएगा।
गोड्डा कार्यक्रम:
नामांकन का समय: 12:05 बजे
जनसभा स्थल: पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान
मुख्य अतिथि: तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जयप्रकाश यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव
देवघर कार्यक्रम:
नामांकन का समय: 1:30 बजे
जनसभा स्थल: देवघर
मुख्य अतिथि: तेजस्वी यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव