Movie prime

रांची रेल मंडल में शराब तस्करी पर आरपीएफ की कड़ी नजर, युवक को 24 बोतल बीयर के साथ किया गया गिरफ्तार

रांची रेल मंडल में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का अभियान तेज हो गया है। ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर शाम 6:00 बजे से सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान हटिया स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ खड़ा नजर आया। सुरक्षा बलों ने जब उसे रोका और बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 24 बोतल किंगफिशर बीयर बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष रंजन (30 वर्ष), पिता- अनिल कुमार, निवासी पटना, बिहार बताया। उसने स्वीकार किया कि यह शराब उसने रांची से खरीदी थी और ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

फिलहाल आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। रेलवे प्रशासन अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है और ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।