साहिबगंज अवैध खनन मामला: दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर 16 जुलाई को फिर होगी सुनवाई

साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची स्थित पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) की विशेष अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से आंशिक बहस हुई। मामले की पूरी सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तारीख 16 जुलाई तय की है।
दाहू यादव पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से फरार हैं। हाल ही में ईडी ने दाहू यादव सहित छह आरोपियों के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (सप्लीमेंट्री चार्जशीट) विशेष पीएमएलए कोर्ट में दाखिल की है।
गौरतलब है कि दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को रांची स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। जांच एजेंसियां लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में उन्हें आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था, लेकिन दाहू यादव अदालत में पेश नहीं हुए। इसके चलते पुलिस, ईडी और सीबीआई ने उन्हें वॉन्टेड अपराधी घोषित कर दिया है।