Movie prime

देवघर : बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंची सारा अली खान, गर्भगृह में किया जलाभिषेक

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान रविवार देर शाम देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचीं। उनकी यह यात्रा पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी, जिसकी जानकारी केवल जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के चुनिंदा लोगों को थी।

सारा अली खान जैसे ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर पहुंचीं, उन्हें मंझला खंड में ले जाया गया। वहां मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया और गर्भगृह में प्रवेश कराकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कराई। मंदिर में उनके आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और उनके प्रशंसक जमा हो गए।

बाबा बैद्यनाथ की भव्य आरती में हुईं शामिल
पूजा-अर्चना के बाद सारा अली खान रात करीब 10 बजे दोबारा मंदिर पहुंचीं और श्रृंगार दर्शन में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के अन्य 22 मंदिरों में भी दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में चल रहे भजन-कीर्तन का भी उन्होंने आनंद लिया, जहां मिथिलांचल से आए तिलकहरू बाबा बैद्यनाथ को तिलक अर्पित कर रहे थे।

सुरक्षा के बीच फैंस में दिखा उत्साह
मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और फैंस सारा अली खान के साथ सेल्फी और फोटो लेने को उत्सुक दिखे। हालांकि, प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारा अली खान द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा पर निकली हैं और ओडिशा से सड़क मार्ग के जरिए देवघर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में करीब 4 घंटे का समय व्यतीत किया और फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गईं।