BPSCL की अनियमितताओं पर सरयू राय का सवाल, जल प्रदूषण को लेकर सरकार से मांगा जवाब

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BPSCL) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कंपनी फ्लाई ऐश के निष्पादन में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। राय के अनुसार, कंपनी के छह ऐश-पौंड पूरी तरह भर चुके हैं, और इनमें संचित पानी बोकारो स्टील लिमिटेड के स्लज व कूलिंग पौंड से होकर गरगा नदी के जरिए दामोदर नदी में पहुंच रहा है, जिससे गंभीर जल प्रदूषण फैल रहा है।
इस मुद्दे पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है और इसकी रिपोर्ट इस सत्र में पेश की जाएगी। मंत्री ने आगे कहा कि इससे पहले भी BPSCL पर 73.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
सरयू राय ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अब तक यह जुर्माना भी वसूल नहीं कर पाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन पर अनियमितताओं के आरोप हैं, वही जांच कमेटी के सदस्य बने हुए हैं। राय ने सुझाव दिया कि सरकार को विधानसभा सदस्यों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करनी चाहिए। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि पहले बनी कमेटी की रिपोर्ट आने दी जाए, जरूरत पड़ने पर सदन की कमेटी बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
