चुटिया पावर हाउस से स्क्रैप तार चोरी का खुलासा, पुलिस ने आठ शातिर चोरों को दबोचा
चुटिया थाना क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के पावर हाउस से स्क्रैप तार चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन सिन्हा के आदेश पर गठित विशेष पुलिस दल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक संगठित चोर गिरोह के आठ सदस्यों को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए करीब 40 बंडल स्क्रैप तार, एक स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों की पहचान गुड्डू होरो, रोहित कुमार, विवेक थापा, दीपक महली, पवन यादव, रॉकी नायक और आर्यन मुंडा के रूप में हुई है। इनमें से गुड्डू होरो सहित दो के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई थी विशेष टीम
बिजली विभाग की ओर से पावर हाउस से तार गायब होने की शिकायत पर मामला दर्ज होते ही एसएसपी ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गहन छानबीन शुरू की और गिरोह का पता लगाकर इनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
आठों अपराधियों को धर दबोचने में सफलता मिलने के साथ ही पुलिस ने चोरी के पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया है। मामले की आगे की तफ्तीश जारी है और पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों या सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।







