Movie prime

पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के विस्फोटक ठिकाने का भंडाफोड़

पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटकों के एक पुराने ठिकाने को खोजकर नष्ट कर दिया गया है। यह अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम जीम्कीइकीर के पास घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में चलाया गया। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि नक्सली इस इलाके में हथियार और विस्फोटक सामग्री जमा कर रहे हैं।

28 जिंदा IED समेत कई घातक सामग्री बरामद
सुरक्षा बलों द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 28 जिंदा आईईडी, 23 डेटोनेटर, 25 किलोग्राम यूरिया, 1 किलोग्राम गन पाउडर और 50 स्विच बरामद किए गए। इसके अलावा, 250 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 150 मीटर सेफ्टी फ्यूज और एक सिंटेक्स टैंक भी मिला।

विस्फोटकों को मौके पर ही किया गया नष्ट
बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन की टीम ने अहम भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक ठिकाना सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से बनाया गया था, जिसे समय रहते ध्वस्त कर दिया गया।