Movie prime

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को संगोष्ठी, महाहस्ताक्षर अभियान की होगी शुरुआत

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को संगोष्ठी, महाहस्ताक्षर अभियान की होगी शुरुआत

बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावित विस्तारीकरण परियोजना को जनसमर्थन देने के लिए आगामी 3 अगस्त को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सेक्टर-3 में विस्थापित नेता श्री सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित एक अहम बैठक में लिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि लगभग दस हजार बोकारो निवासी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर इस विस्तार योजना और बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बदलने की मांग करेंगे। इसके लिए रणनीति तैयार की गई है और संगोष्ठी के पूर्व व पश्चात सभी वर्गों तक पहुंच बनाकर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

इस कार्यक्रम से ही दो लाख लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित करने का अभियान भी शुरू किया जाएगा, जो उपरोक्त दोनों मांगों को समर्थन देगा। बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कुमार अमित ने कहा कि विस्तार परियोजना के धरातल पर उतरने से विस्थापितों, प्लांटकर्मियों और बेरोजगार युवाओं की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।

विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि यह परियोजना न केवल रोजगार के नए अवसर खोलेगी, बल्कि विस्थापित गांवों के विकास की दिशा भी तय करेगी।

डिप्लोमा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने इस विस्तार को कर्मचारियों के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि इससे मजदूरों की सुविधाएं बढ़ेंगी और लंबे समय से लंबित मांगों का समाधान भी हो सकेगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार महतो ने कहा कि आज बोकारो के विस्थापित अपने अधिकारों के प्रति सजग हो चुके हैं। उन्होंने जोर दिया कि विस्तार के साथ-साथ प्रबंधन को विस्थापित हितों की रक्षा करनी चाहिए और अप्रेंटिस युवाओं की नियोजन प्रक्रिया को तेज़ किया जाना चाहिए।

बैठक का संचालन धनंजय चौबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें करण गोराई, लालबाबू सिंह, चन्द्रप्रकाश, कृष्णा कालिंदी, नितेश सिंह, एस.एन. सिंह और विमल प्रमुख थे।