Movie prime

बोकारो में दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें रुकीं

धनबाद रेल मंडल के तुपकाडीह में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। स्टील प्लांट से इस्पात लेकर बहादुरगढ़ जा रही एक मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं।

मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही बाधित
घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई, जहां मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद डाउन लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं और ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। मौके पर RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम पहुंची और राहत कार्य जारी है। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

ट्रैक साफ करने के प्रयास जारी, ट्रेनों का रूट बदला गया
इस दुर्घटना के चलते धनबाद रेल मंडल के बोकारो-गोमो रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ, जिससे वाराणसी वंदे भारत समेत कई ट्रेनें रांची और बोकारो के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं। कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी दुर्घटना की जांच में जुटे हुए हैं और ट्रैक को साफ करने का कार्य जारी है।