प्रेस वार्ता में सीता सोरेन का छलका दर्द, इरफान अंसारी पर किया पलटवार
Oct 27, 2024, 20:48 IST
प्रेस वार्ता में विधायक सीता सोरेन का दर्द छलक आया, जब उन्होंने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा की जा रही अनाप-शनाप टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भावुक सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी लगातार उनके बारे में असम्मानजनक और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पर व्यक्तिगत हमले करते हुए यह तक कहा कि "वे ओडिशा से हैं, झारखंड में क्या कर रही हैं।" इस पर सीता ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि वह उनके झारखंड में होने पर सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कांग्रेस की केंद्रीय नेता सोनिया गांधी कहां से आई हैं।
सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि नामांकन के बाद इरफान अंसारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों ने आदिवासी महिला समुदाय में गहरी नाराजगी उत्पन्न की है और इस तरह की भाषा का प्रयोग महिलाओं का अपमान है। सीता ने बताया कि क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी मिली है, जिससे आदिवासी समुदाय में गुस्से का माहौल है।
आगे बात करते हुए सीता ने कहा, “इरफान अंसारी को समझ नहीं है कि मैं किस परिवार से संबंध रखती हूं, किसकी पत्नी और बहू हूं। मेरे ससुर शिबू सोरेन ने इसी जामताड़ा की धरती से झारखंड आंदोलन की शुरुआत की थी। इरफान की इस अमर्यादित भाषा का हमारे समुदाय की महिलाएं विरोध करेंगी और उन्हें गांव में कदम नहीं रखने देंगी। क्षेत्र में उनके खिलाफ मुकदमा दायर हो चुका है और उनकी सफाई देना अब उनके डर को दर्शाता है।”

सीता ने आरोप लगाया कि इरफान ने झूठे मुकदमे का सहारा लेकर उन पर भी केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी जैसी मानसिकता के लोग, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, उन्हें गठबंधन के नेताओं को बताना चाहिए कि मंत्री का आचरण कैसा होना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी 20 तारीख को जामताड़ा की जनता बीजेपी को वोट देकर इरफान को जवाब देगी और उन्हें वापस मधुपुर भेजेगी।
गौरतलब है कि जामताड़ा में सीता सोरेन के नामांकन के पश्चात इरफान अंसारी ने उन्हें 'रिजेक्टेड माल' कहकर विवाद को जन्म दिया था।