Movie prime

सीता सोरेन का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं, जानें क्या है वजह

दुमका लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली सीता सोरेन ने तकरीबन ढाई महीने पहले अपनी बेटी के ई-मेल आईडी से झारखंड विधानसभा के स्पीकर को इस्तीफा सौंपा था। लेकिन स्पीकर ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। दरअसल नियमानुसार इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास नहीं भेजे जाने के कारण उसे अबतक स्वीकार नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पीकर ने सीता को नियम के अनुसार इस्तीफा देने को कहा है। नियम के अनुसार, सीता सोरेन को खुद या फिर अपने विशेष दूत के माध्यम से त्यागपत्र भेजना होगा. बताते चलें कि सीता सोरेन झामुमो से तीन बार विधायक रही हैं। 

गौरतलब है कि 19 मार्च को पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देते हुए सीता सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन के नाम भावुक चिट्ठी लिखते हुए अपनी उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया था। उन्होने लिखा था कि उनके पास पार्टी में केंद्रीय महासचिव का पद है लेकिन पार्टी के अंदर उनको कोई अहमियत नहीं मिलती, जिस पार्टी को उनके पति दुर्गा सोरेन ने अपनी मेहनत से खड़ा किया वो पार्टी ऐसे लोगों के पास चली गई जिनके विचार पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती। सीता सोरेन जामा से तीन बार विधायक रह चुकी है, भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हे दुमका से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हे झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन के हाथों मात खानी पड़ी।