हेसाबार जंगल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टीएसपीसी के दो सब जोनल कमांडर समेत छह नक्सली दबोचे

लातेहार ज़िले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) नक्सली संगठन के दो सब जोनल कमांडर सहित छह सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है। ये कार्रवाई लातेहार के एसपी कुमार गौरव को मिले विशेष इनपुट के आधार पर की गई, जिसकी पुष्टि उन्होंने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूमाथ के हेसाबार जंगल में टीएसपीसी के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए एसडीपीओ बालूमाथ विनोद रवानी की अगुवाई में एक विशेष छापामार टीम गठित की गई और निर्धारित इलाके में घेराबंदी कर सभी नक्सलियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों में दो सब जोनल कमांडर के साथ एक एरिया कमांडर भी शामिल है। इनके पास से चार 315 बोर की राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, 1102 जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के पर्चे बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
रायण भोक्ता उर्फ आदित जी (46) – हेसाबार, बालूमाथ
आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव (38) – बारा, पांकी
अमीत दुबे उर्फ छोटे बाबा (39) – पथरई, लेस्लीगंज, पलामू (एरिया कमांडर)
महेंद्र ठाकुर (35) – बरैनी, लातेहार
संजय उरांव उर्फ भगत जी (29) – अलौदिया, चंदवा
इमरान अंसारी (37) – बरैनी, लातेहार
इन सभी पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आलोक यादव पर 11, इमरान और संजय पर 7-7, अमीत पर 5 और रायण भोक्ता पर लातेहार, लोहरदगा व गढ़वा के अलग-अलग थानों में 5 केस दर्ज हैं। ये नक्सली क्षेत्र के संवेदकों और कारोबारियों से लेवी वसूली का काम भी करते थे। इस अभियान में एसडीपीओ विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, शशि कुमार, और अन्य पुलिस अधिकारी एवं IRB-4 के जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई।