सोनारी: तीसरी मंजिल पर चढ़ा सांड, क्रेन से कराया गया रेस्क्यू
Apr 16, 2025, 20:01 IST

जमशेदपुर के सोनारी इलाके में बुधवार सुबह एक अजीब वाकया सामने आया, जिसने पूरे मोहल्ले में हलचल मचा दी। दरअसल, तीन सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई के बाद एक सांड घबरा कर एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल की छत पर जा पहुंचा। यह हैरतअंगेज नज़ारा देख लोग दंग रह गए और इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
चश्मदीदों के अनुसार, तीन सांडों के बीच भयंकर झड़प चल रही थी, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। इसी दौरान उनमें से एक सांड डर के मारे एक निजी अपार्टमेंट की सीढ़ियों से होता हुआ तीसरी मंजिल की छत तक चढ़ गया। वहां से वह नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सांड को नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन डरे हुए सांड को काबू में लाना आसान नहीं था। आखिरकार नगर निगम और प्रशासन की मदद ली गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन मंगवाई गई, जिसकी मदद से सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
सांड के सफल रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर घूमते आवारा सांडों की समस्या को लेकर प्रशासन पर नाराजगी जताई और इस दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग की। गौरतलब है कि शहर में आवारा पशुओं की मौजूदगी से आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
