Movie prime

लातेहार में भयमुक्त चुनाव के लिए मैदान में SP कुमार गौरव, नक्सली इलाकों में ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र झारखंड पुलिस राज्य में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की दिशा में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। एसपी गौरव ने खामी खास, हरहे, लात, बरखेता, टोंगारी बूथ और करमडीह स्थित हेलीड्रोपिंग पॉइंट का निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के निर्देश दिए।

ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित
एसपी कुमार गौरव ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पहले यह इलाका नक्सली हिंसा से प्रभावित था, जहां मतदान के दौरान लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे। लेकिन प्रशासन की सक्रियता से अब हालात में सुधार हुआ है, और लोग निडर होकर मतदान की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

विशेष सुरक्षा के तहत रहेंगे संवेदनशील बूथ
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। संवेदनशील बूथों पर खास निगरानी रहेगी और सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस न सिर्फ नक्सलियों, बल्कि अन्य उग्रवादी और आपराधिक संगठनों पर भी लगातार छापेमारी कर रही है ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।
 

News Hub