रातू रोड में बैरिकेडिंग तोड़ते हुये गड्ढे में जा समाई तेज़ रफ़्तार कार
Mar 11, 2025, 13:49 IST

रांची के रातू रोड में निर्माण कार्य के चलते कई स्थानों पर गड्ढे खुदे हुए हैं, जिन्हें बेरीकेडिंग कर घेरा गया है। इसी दौरान, सोमवार देर रात पिलर नंबर 53 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेरीकेडिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक नशे की हालत में था और समय पर ब्रेक नहीं लगा पाने के कारण यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे, लेकिन दुर्घटना के बाद दोनों वाहन छोड़कर फरार हो गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर JH 01 BX 0323 बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन को जब्त कर आगे की जांच की जाएगी।
