Movie prime

बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में छात्र की पिटाई से मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 
बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में फ्रेशर्स डे के दौरान हुई मारपीट में छात्र राजा कुमार पासवान की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
फ्रेशर्स डे पर सेल्फी विवाद बना हत्या की वजह
14 नवंबर को आयोजित फ्रेशर्स डे के दौरान सेल्फी लेने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ। इस दौरान सीनियर छात्रों के एक समूह ने मैकेनिकल ट्रेड के छात्र राजा कुमार पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल राजा को परिजनों ने रिम्स में भर्ती कराया, जहां 15 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने किया कॉलेज घेराव, हत्या का मामला दर्ज
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने राजा का शव लेकर कॉलेज का घेराव किया और न्याय की मांग की। मृतक के पिता चंदन पासवान ने बीआईटी थाने में बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच शुरू की और घटनास्थल से मृतक का जैकेट, शर्ट और बेल्ट बरामद किए।
पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मौसम कुमार सिंह (पलामू), अभिषेक कुमार (रांची), निपुण तिर्की (रांची), साहिल अंसारी (रांची) और इरफान अंसारी (रांची) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों और परिजनों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। राजा की मौत से पूरे कॉलेज में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजनों और छात्रों ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।